Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकोविड अस्पताल के मरीजों से फोन पर डीएम ने ली जानकारी

कोविड अस्पताल के मरीजों से फोन पर डीएम ने ली जानकारी

- Advertisement -

जनवाणी सवांददाता |

बागपत: कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर में डीएम ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल के मरीजों से भेदभाव न किया जाए। उनका ठीक से ध्यान रखा जाए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शकुन्तला गौतम ने स्वास्थ्य विभाग व टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए तथा होम आइसोलेट करने से पहले आरआरके की टीम द्वारा फिजिकल सत्यापन अवश्य करा लिया जाए कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे डॉक्टरों से कहा कि प्लस थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, घर में बने कमरा टॉयलेट व व्यक्ति की उम्र की जानकारी अवश्य पहुंचे और होम आइसोलेट गाइडलाइन पर अनुपालन के क्रम में ही जानकारी दें।

जिलाधिकारी ने योगेश, विकास, रेखा, ललिता कोविड पेशेंट से दूरभाष पर बात की और उनका कुशल क्षेम जाना। डॉक्टर द्वारा दी जा रही सुविधा का जिलाधिकारी ने फीडबैक लिया। एल्बम कोविड-19 सेंटर, सर्वोदय कोविड-19 हॉस्पिटल खेकड़ा में पेशेंट को दी जा रही सुविधाओं से कोरोना पेशेंट पूर्ण तरीके से संतुष्ट हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हुकम सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments