Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

लाभार्थियों के आधार कार्ड कैंपों में कराए अपडेशन: जिलाधिकारी जसजीत कौर

  • एडीएम, एलडीएम, हैड पोस्ट मास्टर डाकघर को दिए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रवृत्ति/ पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आधार प्रमाणी करण के क्रम में अधिकारियों को आधार कार्ड अपडेशन की कार्यवाही कैंपों माध्यम से किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने आधार कार्ड अपडेशन की प्रभारी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक शामली, हेड पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर शामली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महा प्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड, नगर शिक्षा अधिकारी सहित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कलेक्ट्रेट शामली को निर्देशित किया गया है कि शासन के पत्र के क्रम में18 सितम्बर 2020 के क्रम में जनपद में बंद आधार अपडेशन/संशोधन केन्द्रों को खुलवाने एंव आधार केन्द्र के कैम्प लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना/समस्त प्रकार की पेंशन योजनान्तर्गत छात्र/छात्राआें एंव आवेदकों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा रहा है, जिसमें छात्र/छात्राओं अथवा आवेदक के पास आधार कार्ड उपलब्ध न होने के कारण आनलाइन आवेदन नहीं कर पाते है।

जिन आवेदको/छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड है परन्तु उनमें कोई त्रुटि है अथवा उनका आधार मोबाइल नम्बर से लिंक नहीं है के फलस्वरूप छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति योजना का आनलाइन आवेदन नहीं कर पर रहे है। आधार की वेबसाइट से प्राप्त आॅनलाइन रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 15 आधार केन्द्रो पर आधार इनरोलमेंट/आधार अपडेशन का कार्य किया जाना है।

डाकघरों में आधार इनरोलमेंट/आधार संसोधन केंद्र

कैनरा बैक वर्मा मार्किट शामली, इन्डियन बैक बुढ़ाना रोड शामली प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक वर्मा मार्किट शामली, आईसीआईसीआई बैक शामली, केनरा बैंक कैराना रोड शामली, पंजाब नेशनल बैक कांधला, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक ग्राम कंडेला, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक ग्राम भूरा, पंजाब नेशनल बैंक झिंझाना।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालित केंद्र

खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम ऊंचागांव, ब्लाक क्षेत्र कैराना, खण्ड शिक्षा अधिकारी कस्तूरबा गांधी स्कूल कस्बा ऊन, खण्ड शिक्षा अधिकारी कस्बा बनत, खण्ड शिक्षा अधिकारी कस्बा जलालाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्राम ताहरपुर भभीसा ब्लॉक क्षेत्र कांधला।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img