Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

जिले में 14 बूथों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन: डीएम जसजीत कौर

  • कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनपद में तमाम तैयारी हुई पूरी
  • जनपद के सात कोल्ड चेन सेंटरों सीसीटीवी, पुलिस का पहरा

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रारंभ में जनपद के 14 बूथों पर लगाये जाने की पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है। जनपद में वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर रखने के लिए सात कोल्ड चेन सेंटर बनाए गए हैं। सभी कोल्ड चेन सेंटर सीसीटीवी और पुलिस की निगरानी में रहेंगे।

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि प्रथम चरण में उक्त वैक्सीन हैल्थ केयर वर्करों को लगाई जाएगी। उक्त वैक्सीन को 02 डिग्री से 08 डिग्री तापमान पर रखे जाने के लिए जनपद में 07 कोल्ड चैन सेन्टर बनाये गये है। सभी कोल्ड चैन सेन्टरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरें एवं पुलिस को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए जनपद में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कोरौना वैक्सीन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी पम्पलेट एवं बैनर के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन जांच में पूर्णतया सुरक्षित पायी गयी है। जनपदवासियों से अपील है कि वैक्सीनेसन के पश्चात भी कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार जैसे कि- 02 गज की दूरी, मास्क का प्रयोग, हैण्डवाश पालन करना न छोंडे।

साथ में यह भी ध्यान रखें कि वैक्सीन के सम्बन्ध में किसी तरह की अपवाह पर ध्यान न दें एवं उस पर विश्वास न करें, क्योंकि कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित एवं पूर्वाभ्यासों के उपरान्त सरकार द्वारा जनपद को भेजी जा रही है। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के सम्बन्ध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 राजकुमार सागर 9412551167 से बात की जा सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img