जनवाणी संवाददाता |
कैराना: तहसील सभागार कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
शासन की ओर से प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करने के निर्देश है। शनिवार को कैराना तहसील सभागार कक्ष में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस सुबह 10 से 2 तक आयोजित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, बाल विकास विभाग, जल निगम व नगर पालिका से संबंधित समस्याओं का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र, तहसीलदार राजकुमार भारती सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।