जनवाणी ब्यूरो |
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। विकएंड के दिनों में हम काफी बोर हो जाते हैं। ऐसे में हमारा मन करता है कि कहीं घूमने जाये, या किसी ट्रिप पर जाये। लेकिन समझ नहीं आता के आखिर जायें कहां? दोस्तो अगर आप ट्रिप प्लान कर रहें हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, कुछ इंटरेस्टिंग जगहों के बारे में…
पहली जगह है, सरिस्का और भानगढ़
यह जगह पड़ती है राजस्थान में, बता दें कि दिल्ली से ट्रेन से जाने के लिए सरिस्ता से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन है अलवर। सरिस्का में सुबह की टाइगर सफारी का प्लान बनाएं और फिर बाकी दिन भानगढ़ किले को एक्सप्लोर करें। इतिहास में रूचि रखने वाले लोगों को ये एक बार ज़रूर विज़िट करना चाहिए।
खूबसूरत शहर ओरछा
मध्य प्रदेश का ये खूबसूरत शहर बेतवा नदी के तट पर स्थित है। ऐतिहासिक मंदिर, ओरछा किला और बेतवा नदी पर सनसेट का सुंदर नज़ारा यहां के आकर्षण पॉइंट्स हैं।
हरियाणा का भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी
अगर आप नेचर लवर हैं और पक्षियों को देखना और निहारना पसंद है, तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह हरियाणा में पड़ता है, इस सैंक्चुरी में खूबसूरत प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के दीदार का सबसे सही समय सर्दियां हैं। ये जगह दिल्ली से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है।
राजस्थान का खूबसूरत पैलेस नीमराना
दिल्ली से बस तीन घंटे की ड्राइव पर ये जगह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए बेस्ट है। यहां आप ज़िपलाइनिंग जैसी एक्टिविटीज़ एंजॉय कर सकते हैं या फिर खूबसूरत पैलेस रिज़ॉर्ट में नाइट स्टे कर सकते हैं। बता दें कि, ये जगह रॉयल्टी और लग्ज़री को शोकेस करता है।
आगरा का ताजमहल और फतेहपुर सीकरी
दुनिया के 8 अजूबों में से एक, ताजमहल हमारे शहर से कुछ ही घंटों की दूरी पर है और इसे देखना हमेशा ही मज़ेदार होता है। अपने ट्रिप में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी को शामिल करें।