Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

डॉक्यूमेंट कर लें तैयार पांच को जारी होगी पहली मेरिट

  • आज रात 12 बजे से बंद हो जाएगा विवि स्नातक पंजीकरण पोर्टल
  • अब तक एक लाख 46 हजार 532 हो चुके है रजिस्ट्रेशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में जून माह से स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही हैं, कोरोना की वजह से इस वर्ष रजिस्ट्रेÑशन कम होने की वजह से सीसीएसयू की ओर से कई बार तिथि बढ़ाई गई है।

मगर अब विवि की ओर से साफ कर दिया गया है कि 30 सितंबर की रात बारह बजे से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और पांच अक्टूबर को स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए पहली मेरिट जारी होने जा रही है। प्रथम वर्ष में 41 कोर्सो में प्रवेश होना है।

एडेड कॉलेजों की स्थिति तो फिर भी बेहतर हैं, लेकिन इसबार सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति खराब रह सकती है। क्योंकि गत वर्षो के मुकाबले आवेदनक कम हुए है। विवि सूत्रों के मुताबिक अब तक स्नातक और परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए केवल एक लाख 46 हजार 532 रजिस्ट्रेशन हुए है।

गत वर्षो पर गौर करे तो अंतिम तिथि समाप्त होने को हैं,लेकिन एक लाख के करीब रजिस्टेशन अभी तक कम है। वहीं स्नातक ट्रेडिशनल-प्रोफोशनल कोर्सो में में मात्र एक लाख 6 हजार 211 आवेदकों ने ही प्रवेश को पंजीकरण कराया है, जबकि सीटों की संख्या दो लाख से अधिक है। इसमें में भी 90 फीसदी आवेदक ट्रेडिशनल कोर्स के लिए है।

एलएलबी में जारी रहेंगे रजिस्ट्रेशन

स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट अभी लंबित रहने से विवि एलएलबी में प्रवेश को आनलाइन रजिट्रेशन जारी रहेंगे। विवि के अनुसार एनएएस और मेरठ कॉलेज को छोड़कर अन्य एडेड कॉलेजों में बीसीआई के मान्यता पत्र का इंतजार है। एलएलबी में स्नातक उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन करते है। जबकि विवि में अभी तक इसकी परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में फाइनल के परीक्षा परिणाम न आने तक एलएलबी कोर्स में रजिस्ट्रेशन चलते रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img