- पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना में शामिल हुई दोघट नगर पंचायत
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: विधानसभा क्षेत्र छपरौली से भाजपा विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान के अथक प्रयास के फलस्वरूप पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पंचायत दोघट को आदर्श नगर पंचायत के रूप मे चयनित किया गया है।
विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चयनित आदर्श नगर पंचायत में अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास किया जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नगर पंचायत के चयन को हरी झंडी दे दी। विधायक ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलो मे प्रति वर्ष एक छोटी एवं पिछड़ी नगर पंचायत का चयन किया जाता है।
सरकार ने यह फैसला बढ़ते शहरीकरण को सुनियोजित ढंग से विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए किया है। नगर पंचायत दोघट का विकास करते हुए आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। उनमें बेहतर सुविधाओं का विकास किया जाएगा। हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। जिससे इनका विकास बेहतर ढंग से हो सके।
चयनित निकाय में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की पाइप लाडन वाटर सप्लाई की व्यवस्था, सड़कों में डामर रोड, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, दोनों साइड नालियां, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सड़कों के निर्माण से पहले बिजली और टेलीफोन के तारों को अंडर ग्राउंड किया जाना, आबादी वाले क्षेत्रों में लाइट व्यवस्था के लिए सोलर लाइट, एलईडी लाइट, सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना, तालाब का सौंदर्यीकरण और जल संग्रहण क्षेत्र का संरक्षण, मुख्य चौराहों, सड़कों का निर्माण, पार्क, खेल के मैदान का निर्माण, सामुदायिक केन्द्र का निर्माण और गौशाला निर्माण आदि के काम होंगे।