Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

बहाना मत बनाइये, दौड़ ही शरीर को रखेगा स्वस्थ

  • आर्थोपेडिक सर्जन राहुल नेहरा हर साल भाग लेते हैं हाफ मैराथन में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शरीर को स्वस्थ रखना है तो भागदौड़ तो करनी पड़ेगी। इसमें यह बहाना नहीं चलेगा कि समय नहीं मिलता है और कैसे मार्निंग वॉक करें। मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डा. राहुल नेहरा का मानना है कि पैसा कमाना जरूरी हो सकता है, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिये मार्निंग वॉक के साथ दौड़ना भी काफी जरूरी है। इससे शरीर के जोड़ों की एक्सरसाइज भी हो जाएगी और हड्डियों के साथ साथ पूरा शरीर फिट रहेगा।

सर्जन डा. राहुल नेहरा चौदह सालों से हाफ मैराथन में भाग लेते आ रहे हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई और लद्दाख में भी हाफ मैराथन में भाग ले चुके हैं। खुद डा. नेहरा का कहना है कि एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। बाद में जब उम्र चालीस के पार हुई तो पता लगा कि फिटनेस पर ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने का निर्णय चुनौतीपूर्ण था और लग रहा था कि इसमें सफल भी हो पाऊंगा कि नहीं।

14 12

21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में एक बार 900 लोगों के बीच 120 वां नंबर लाना बड़ी उपलब्धि थी। आपके बगल में कीनिया और इथियोपिया के परफेक्ट रेसर दौड़ रहे हों तो मन में उत्साह आना स्वाभाविक है। डा. नेहरा ने बताया कि लद्दाख में विपरीत परिस्थितियां होने के बाद भी काफी अनुभव हाथ लगा था। डा. नेहरा ने बताया कि इंसान को फिट रहने के लिये मार्निंग वॉक के साथ दौड़ना भी चाहिये, वो उस पर निर्भर करता है कि उसका शरीर कितना सहन कर लेता है।

तेज रफ्तार जिंदगी में लोग पैसों के पीछे भाग रहे हैं और सेहत को दरकिनार कर रहे हैं। रोज एक्सरसाइज और योगा के अलावा दौड़ने से काफी फायदा होगा, बस इसके लिये बहाने की जरुरत नहीं है। जिंदगी जीना है तो बहानेबाजी छोड़नी होगी। यही कारण है कि चालीस पार करते ही लोगों के घुटने और जोड़ परेशान करने लगे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, 34 जिलों में बारिश की संभावना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img