- कोरोना काल में अधिकांश बंदिशें हटने के बावजूद बंद हैं पैसेंजर ट्रेन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: केन्द्र व सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लगाई गई अधिकांश बंदिशें हट गई हैं। इसके बावजूद मेरठ से होकर के गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अब भी शुरू नहीं हुआ है। इनमें दो ट्रेनें तो ऐसी हैं, जो टाइम टेबल से ही गायब हो चुकी हैं। जिसके चलते यात्रियों को बसों और परिवहन के अन्य विकल्पों को अपनाना पड़ रहा है। जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है।
कोरोना की पहली लहर के दौरान वर्ष 2020 माह अप्रैल में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। इसके बाद वर्तमान में अधिकांश ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन दिल्ली, अंबाला, हरिद्वार रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अब भी आरंभ नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगी तमाम बंदिशों से बाहर आते हुए अब आवागमन सामान्य हो चुका है। लेकिन हजारों यात्रियों को अपेक्षाकृत सस्ती, सुरक्षित आरामदायक ट्रेन की यात्रा से वंचित होना पड़ रहा है। दो साल पहले आनंद विहार के लिए मेरठ सिटी स्टेशन से ट्रेन चलती थी। इस ट्रेन को अब गाजियाबाद से चलाया जाएगा। टाइम टेबल में इसे नया नंबर दिया गया है। इसी तरह कालका पैसेंजर भी अभी नहीं चली है।
दिन में स्टेशन पर पसरा रहता है सन्नाटा
पैसेंजर ट्रेनें न चलने से स्टेशन पर दोपहर 12 से तीन बजे तक दिन में सन्नाटा पसरा रहता है। वेंडर भी स्टाल बंद कर चले जाते हैं। वेंडरों के अनुसार पैसेंजर यात्रियों के चलते ठीकठाक बिक्री हो जाती थी। अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का संचालन आरंभ हो रहा है। जल्द ही शेष ट्रेनों का संचालन आरंभ हो जाएगा।
वो ट्रेन जो टाइम टेबल में तो हैं, पर नहीं हुई शुरू
रेलवे के टाइम टेबल में तो कई ट्रेन हैं, पर कोरोना काल से अब तक वो शुरू नहीं हो पाई जिनमें दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर, कालका पैसेंजर, दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर शामिल हैं। वहीं, दो ट्रेन ऐसी है, जो पहले चलती थी, लेकिन अब टाइम टेबल से ही गायब हैं। जिनमें मेरठ सिटी व अंबाला एवं निजामुद्दीन, से अंबाला के बीच चलने वाली टेÑन शामिल है। वहीं मेरठ खुर्जा के बीच चलने वाली तीन ट्रेन में से एक बंद है।
क्या कहना है यात्रियों का
वहीं, यात्री कपिल शर्मा, आकाश कुमार, राजकुमार सिंह, रामकुमार राणा आदि का कहना है कि मेरठ से हरिद्वार जाने के लिए केवल एक ही पैसेंजर ट्रेन थी। वह नहीं चलने से यात्रियों को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से जाना पड़ रहा है। जिनका किराया काफी ज्यादा है। कालका पैसेंजर चलने भी यात्रियों को इंतजार है। वहीं मेरठ से अंबाला निजामुद्दीन से चलकर अंबाला और जाने वाली ट्रेनें यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मेरठ अंबाला सुबह सिटी स्टेशन से तड़कें 5.20 पर चलती थी। इसके बाद अंबाला जाने के लिए सवा तीन बजे दोपहर तक के लिए कोई ट्रेन नहीं है।