Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwar'डॉ मुखर्जी' का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए...

‘डॉ मुखर्जी’ का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए आया काम

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मुखर्जी जी को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के नक्षत्र, अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में सुविख्यात डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा।वह प्रखर राष्ट्रवादी एवं अपने सिद्धांतों से कभी पीछे न हटने वाले थे।डॉ. मुखर्जी जी, अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे।

“उनका कहना था कि एक देश एक विधान होना चाहिए ,धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान किया । अखण्ड भारत के लिए उन्होंने जो बलिदान दिया वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा धारा 370 को समाप्त कर एक देश में एक प्रधान व एक निशान को सच्चे अर्थों में स्थापित कर डाॅ. मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मुखर्जी जी ने राष्ट्रवाद व देश सेवा का जो मार्ग भारत को दिखाया है, आज हम उसी पर अग्रसर है उनके विचार हमारे पथ- प्रदर्शक बनकर सदैव जीवित रहेंगे।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की आजादी, एकता एवं अखंडता के लिए शहीद हुए महापुरुषों को सदैव नमन करता रहेगा।

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद सुमन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, जिला उपाध्यक्ष मनु रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, राजेश बालियान, नवीन भट्ट, सौरभ सक्सेना, अक्षय,एस पी बोटियाल, सौरभ ठाकुर, मन्मथ भाटिया, प्रह्लाद कुमार, अंशु मलिक, साधना राघव,रत्ना सिंह,वंदना सैनी आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments