Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

ऑल इंडिया सैनी सभा की नई कार्यकारिणी को लेकर गतिरोध, सुभाष सैनी ने भेजा इस्तीफा

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: ऑल इंडिया सैनी सभा( रजि)की पिछली प्रदेश कार्यकारिणी में प्रांतीय सचिव रहे सुभाष सैनी ने संगठन से अपना इस्तीफा प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भेज दिया है। गत वर्ष कांग्रेस में शामिल हुए लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने राष्ट्रीय महासचिव संगठन नई दिल्ली को मेल किए अपने इस्तीफे में बताया कि रुड़की में बिना विचार विमर्श किए ऑल इंडिया सैनी सभा के जिला स्तरीय संगठन में दोहरे चरित्र के ऐसे लोगों को जिम्मेदार पदों की जिम्मेदारी दे दी है। जिनका पूर्व में संगठन व सैनी समाज के हित से कोई कभी वास्ता नहीं रहा है।‌

उनमें एक पदाधिकारी जिन्होंने पूर्व में जिले में अधिकारी रहते अन्य समाजों के साथ ही सैनी समाज के लोगों का उत्पीड़न कर अकूत धन संपदा अर्जित की । उनके ऊपर एक नहीं अनेकों गंभीर आरोप समय-समय पर लगते रहें हैं। इसी चर्चित अधिकारी ने अपनी व्यक्तिगत राजनीतिक महत्वकांक्षाएं तथा धन उपार्जन की पूर्ति के लिए संघ से लेकर सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों में बैठे नेताओं को भी इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं की।

भाजपा में रहते भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ पृथ्वी सिंह विकसित को बदनाम व कमजोर करने में उनके अंतिम समय तक उनके मुखालिफों के साथ खड़े रहे। सैनी संगठन आज उसी चर्चित अधिकारी को आगे करके पूर्व मंत्री विकसित जी की पुत्री डॉ कल्पना सैनी जी नवनिर्वाचित सांसद राज्यसभा को सम्मानित करवा रहा है जिस चर्चित अधिकारी ने न कभी भाजपा, न ही विकसित और न ही सैनी समाज न ही ऑल इंडिया सैनी सभा के संगठन के हित में कभी कोई कार्य किया यदि किया तो संगठन सामने आकर बताएं। ऐसी स्थिति में मेरा इस संगठन में रहने का कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता ।‌

दूसरी ओर जहां तक डॉ कल्पना सैनी जी का सवाल है तो भाजपा ने उनकी योग्यता, पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता, उनके पिताजी डॉ विकसित जी की भाजपा के प्रति सच्ची सेवा, समर्पण व निष्ठा को देखते हुए उन्हें संसद सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसमें क्षेत्रवासियों के साथ-साथ सैनी समाज ने भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img