- सीसीआईएनएम योजना के तहत किसानों को दिया जाएगा 15 दिन का प्रशिक्षण
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के मेरठ रोड स्थित एक पेलेस में रविवार को सीसीआईएनएम योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ एसके मल्होत्रा एग्रीकल्चर कमिश्नर केन्द्र सरकार ने कहा कि किसानों को भुमि एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। वहीं किसानों से पंद्रह दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना रोजगार शुरू करने का आह्वान किया।
रविवार को सीसीआईएनएम योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एसके मल्होत्रा एग्रीकल्चर कमिश्नर केन्द्र सरकार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा पंद्रह दिन तक किसानों व उर्वरक डीलर को प्रशिक्षण दिया जाएगा और जिसके पास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होगा वह अपना रोजगार शुरू कर सकता है।
केन्द्र सरकार ने अब दसवीं पास किसान को खुद ही उर्वरक बेचने के लिए लाइसेंस देने की योजना बनायी है। उर्वरक का लाइसेंस लेने के लिए उसको पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण का डिप्लोमा लेना होगा, ताकि उसको उर्वरक बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
कहा कि कोर्स करने के बाद अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे और किसानों को भूमि एकिकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर ध्यान देना है। विशिष्ट अतिथि डॉ बीआर सिंह कुलसचिव कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ बिजेंद्र सिंह उद्यान अधिकारी, वैज्ञानिक डॉ अरविंद प्रभारी गाजियाबाद, प्रशांत कुमार उपनिदेशक कृषि, डॉ भूपेंद्र सिंह ने भी किसानों को कृषि का उत्पादन बढाने के बारे में बताया। संस्था सचिव नीलम त्यागी ने बताया कि पेलेस में पंद्रह दिन तक किसानों व उर्वरक डीलर को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उनको प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो डिप्लोमा का कार्य करेगा।