- मृतक की जेब से मिला सोसाइड नोट, पेट की बीमारी के चलते उठाया आत्महत्या करने का कदम
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: नंगलाबडी गांव के रहने वाले एक युवक का संदिग्ध परिस्थति में पेट से लटका हुआ शव मिला। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हडकंप मच गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव के पास एक सोसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पेट की बीमारी का कारण लिखा था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
नंगला बड़ी गांव में 21 वर्षीय सूरज पुत्र अशोक दिल्ली में कोचिंग कर रहा था। शनिवार शाम वह अपने घर वापस आया था और देर शाम खाना खाने के बाद वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था। रविवार सुबह उसका शव उन्ही के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया गया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पेट की बीमारी बताया है।
मृतक सूरज पूर्व में नवोदय विद्यालय शरफाबाद का छात्र रहा है। फिलहाल वह बीकॉम करने के बाद नोएडा में कोचिंग कर रहा था। घटना से जहां गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।