जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डाक्टर यशवीर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने पर डा. यशवीर सिंह का पशु चिकित्सकों व कार्यालय स्टाफ से गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। डा. भूपेंद्र सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद अब डाक्टर यशवीर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के पद पर कार्यभर संभाल लिया है।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के कार्यभार संभालने के उपरांत उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ शाखा बिजनौर तथा कार्यालय स्टाफ ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। स्वागत करते वालों में डा. आनन्द तोमर संयुक्त निदेशक, अध्यक्ष डाक्टर जगदीश, महामंत्री डा. एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष डा. निशांत कुमार, डाक्टर सौरभ, डाक्टर कौशल किशोर, डाक्टर धीरेंद्र, डाक्टर अनुराग, अपर सांख्यकीय अधिकारी जय कुमार एवं डाक्टर रविंद्र आदि उपस्थित रहे।