Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

  • पुलिस ने मौके से सैंकड़ों बने हुए कट्टे, कच्चा माल व अन्य उपकरण किये बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: छपार पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में अल्ट्राटेक ब्रांड का नकली सीमेंट बनाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य पांच मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सैकड़ो बने हुए कट्टे, कच्चा माल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इस फैक्ट्री का मालिक पूर्व में भी नकली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।

एसपी क्राइम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि छपार पुलिस व क्राइम ब्रांच ने एक सूचना के आधार पर रोहाना वह रामपुर तिराहा के बीच स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां नकली सीमेंट बनाया जा रहा था।

मौके से मुदस्सिर पुत्र सिकंदर बैग निवासी सुजरू मारूफ पुत्र फारुख निवासी सिखेड़ा मुनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृष्णापुरी, आसिफ पुत्र यासमीन खान निवासी अंबाविहार, अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फैक्ट्री मालिक राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार, कादिर पुत्र आलम निवासी कृष्णापुरी अभिषेक निवासी अग्रसेन विहार, मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमरोहा वैशाली मुर्तजा निवासी सहारनपुर मौके से फरार हो गए।

एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो पिकअप गाड़ी बरामद की, जिनमें अल्ट्राटेक कंपनी के 163 सीमेंट के कट्टे लेते हुए थे।

पुलिस ने मौके से 183 कट्टे बने हुए, 510 खाली कट्टे, 1045 पुराने खराब सीमेंट के कट्टे, खराब सीमेंट की बनी हुई रोटियां पाउडर के अलावा सीमेंट बनाने में काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री मालिक राजेश सिंघल नकली सीमेंट बनाने के लिए उन्हें कच्चा माल लाकर देता था।

वह लोग बनाए गए नकली सीमेंट को बाजार में 335 से 340 रूपों के बीच बेच देते थे। सीमेंट खरीदने वाले लोग बाजार भाव में उक्त सीमेंट को भेजते थे, उनकी सप्लाई जनपद के अलावा मेरठ, बागपत, सहारनपुर आसपास के जनपदों में है।

एसपी क्राइम ने बताया कि फरार राजेश सिंघल व गिरफ्तार हुआ मुदस्सिर सिखेड़ा क्षेत्र में भी नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददाता गंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img