Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

पंजाब में चुनाव आयोग ने सीज की सोनू सूद की गाड़ी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब में रविवार को विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान फिलहाल शांतिपूर्ण चल रहा है लेकिन चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। मोगा में चुनाव आयोग ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त कर ली। सूत्रों के अनुसार, सोनू सूद गांवों में जा रहे थे।

चुनाव आयोग को शिकायत दी गई कि सेलिब्रिटी को देखकर लोग कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रभावित हो सकते हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने सोनू सूद की गाड़ी जब्त कर ली। सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं पटियाला की बाबू सिंह कॉलोनी में अकाली और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।

भदौड़ से आप उम्मीदवार का आरोप, कांग्रेस ने हमला करवाया

वहीं बरनाला के हलका भदौड़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने कहा कि उनकी गाड़ी पर कांग्रेस के वर्करों ने साजिशन हमला कर दिया। पहले तो उन्हें लगा कि भाजपा नेताओं ने हमला किया है, बाद में पता चला कि अपने साथ 20-25 नौजवानों को साथ लेकर हमला करने वाला नौजवान कांग्रेसी नेता राजविंदर सिंगला का बेटा था। उगोके ने कहा कि गाड़ी सेंटर लॉक होने के कारण उनकी जान बच गई। उगोके ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता अपनी कुर्सी जाती देखकर उन पर हमले करवा रहे हैं, लेकिन हलके के लोग उनको करारा जवाब देंगे। अब हमला करने वाला यह बोल रहा है कि आप के वर्करों ने उसके कपडे़ फाड़ दिए, वह झूठ बोल रहा है।

इसके अलावा ढकौली के हिम्मतगढ़ में वसंत विहार के लिटिल एंजन स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 92, 93, 94 में कांग्रेस द्वारा बूथ कैप्चरिंग की सूचना भी है। वहीं पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर और कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर योगेंद्र योगी के बीच खालसा मोहल्ला में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि कांग्रेस का बूथ ही खाली
हो गया।

तरनतारन में महिला कर्मचारी पर लगाया आरोप

तरनतारन के बूथ नंबर 147 पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री के समर्थकों ने एक महिला कर्मचारी पर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला कर्मचारी की ड्यूटी बूथ नंबर 147 के बाहर मास्क बांटने और सैनिटाइज करने की थी। डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत एसडीएम को कर उसे वहां से बदलने की मांग की गई है।

मोहाली में गरमाया माहौल

मोहाली के फेज 4 में सुबह उस समय माहौल गरमा गया जब मतदाताओं के घर फ्रिज आदि पहुंचने लगे। कांग्रेस प्रत्याशी बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया। उनका आरोप था कि फ्रिज आप के उम्मीदवार कुलवंत सिंह द्वारा बांटे जा रहे हैं। पुलिस ने सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा उम्मीदवार के बेटे पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढी के बेटे रघुमित सोढी फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों में देर रात कुछ अन्य लोगों के साथ प्रचार कर रहे थे। उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img