Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarकिसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित

किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चरथावल: किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पदों के 18 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए चरथावल,बिरालसी व दूधली में गुरुवार को पर्चे वापिस हुए और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। चरथावल समिति क्षेत्र से तीन, बिरालसी समिति से चार व दूधली समिति से एक निर्विरोध चुना गया।

चरथावल किसान सेवा सहकारी समिति में 9संचालक पद हेतु 30 पर्चे भरे गये थे जिनमे से 10 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापिस ले लिये है।अब मैदान में केवल 20 पर्चे रह गये है, जिनमें कच्छोंली से धर्मवीर,बधाई खुर्द से वीरेंद्र कुमार व कसियारा से ऋषिपाल का एक-एक ही पर्चा रहने के कारण वह निर्विरोध चुने गये। जबकि 17 प्रत्याशी चरथावल प्रथम से भूषण कुमार व राजकुमार,चरथावल द्वितीय आसिफ,बिजेंद्र कुमार,नसीम,नबाब,मुरसलीन व सरताज,चौकड़ा से मेहरबान,रऊफ अहमद,विपिन कुमार,घिस्सूखेड़ा से कुसुम व संजीदा,दहचन्द से खुशेन्दर व मनोज,कुटेसरा से खुशीदा बेगम व रुबीना चुनाव मैदान में अपना भविष्य आजमायेंगे।

निर्वाचन अधिकारी गौरव बालियान ने बताया कि 18 मार्च संचालक व 19 मार्च को सभापति व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले डेलीगेट चुने जायेंगे। वही बिरालसी किसान सेवा सहकारी समिति सचिव राजकुमार ने बताया कि में 22 पर्चों में से दो पर्चो जीतराम व योगेंद्र ग्राम सिकंदरपुर की वापसी होने से 20पर्चे रह गये। चार स्थानों कुल्हेडी से जुल्फिकार, न्यामू से तैय्यब,भमेला से रामभूल व ज्ञानामाजरा से अरुणा देवी के निर्विरोध होने से अब,अकबरगढ़,रोनी हरजीपुर,पीपलशाह,बिरालसी प्रथम व द्वितीय पर चुनाव होगा जिसमे 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे।सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि दूधली साधन समिति में 7 पर्चों की वापसी होने से 15पर्चे रह गए है।वही बलवाखेड़ी से मेघराज,छिमाउ से रमेशचंद व बुड्ढाखेड़ा से राजरानी तीनो निर्विरोध चुने गये है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments