जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भोपा रोड स्थित सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रबंधक संजय तोमर व अध्यक्ष ओमपाल सिंह जी सचिव चंद्रपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोनिका चौधरी द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी गई तथा कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने परीक्षाफल से निराश ना होते हुए और अधिक मेहनत करें तथा पढ़ाई से घबराना तथा निश्चित समय अनुसार पढ़ाई करें। इसके पश्चात मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा नर्सरी मैं अश्मित प्रथम द्वितीय तथा जुनैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा एलकेजी में वीरा यादव प्रथम वीर द्वितीय तथा वैदिक तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा यूकेजी में ईशानी ईशान तथा तन्वी दोहन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा 1 में व्योम वालिया, गार्गी शुक्ला, जेनिफर राठी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कक्षा दो में अनिरुद्ध, अक्षत सिंह तथा ग्रंथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सेकेंडरी में आयत प्रथम, आयत जेहरा द्वितीय तथा विराट सेन तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा तीन महत्व, नीरव, अक्षी, प्रज्ञा, प्राची, रमनप्रीत, अविका प्रथम, द्वितीय तृतीय, कक्षा चार में वासु बालियान व प्रथम शौर्य गौतम व अभी का द्वितीय सार्थक छवि एवं दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 में खुशी, राधिका प्रथम, हरमनजोत आराध्या राठी, अनन्या, रिहान द्वितीय स्थान पर रहे। अरनव यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 में तेजस्वी प्रथम, पर्व, इशिका, अनन्या, नियत स्थान पर रहे। कक्षा 7 में अक्षिता चौहान व अपर्णा प्रथम वैशाली द्वितीय, भव्य, आराध्या तृतीय, कक्षा 8 में अर्पण प्रथम, शैली द्वितीय भव्य व आराध्य तृतीय स्थान पर रहे।