जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: बिजली विभाग ने अभियान चलाकर कई गांवो में छापेमारी कर 152 घरों में बिजलीं चोरी पकड़ी। बिजलीं विभाग सभी के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। छापेमारी के दौरान भारी पीएससी बल मौजूद रहा। बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग ने अलग अलग टीम बनाकर गागलहेड़ी क्षेत्र के हरोडा, कैलाशपुर, मक्काबास सहित कई गांवों में पीएससी बल के साथ छापेमारी की। टीम ने कई लोगो को मीटर से अलग कट डालकर बिजलीं चोरी करते पकड़ा है।
विद्युत विभाग बिजली चोरी कर रहे सभी लोगो पर 135 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही कर रहा है। एसडीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि अभियान चलाकर कई गांवों में छापेमारी की गई है। इस दौरान 152 लोगो के घर बिजलीं चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान एसई संजय श्रीवास्तव, ईई विवेक पटेल, जेई अश्वनी, आंनद, अवदेश, बृजेश, पुष्पेंद्र, पीएससी इंचार्ज शिव वीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।