Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

बिजली: बैक डोर से ‘करंट’ लगाने की तैयारी

  • यूनिट के रेट न बढ़ाकर फिलहाल स्लैब बढ़ाने की तैयारी में कंपनियां

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यदि बिजली कंपनियों का सिक्का चला तो उपभोक्ताओं का पिसना फिर से तय है। बिजली कंपनियां अपनी मजबूरी का रोना रोकर सरकार पर डोरे डालने की फिराक में बैठी हैं। बिजली कंपनियों की चालाकी देख उपभोक्ता भी परेशान हैं। फिलहाल बिजली मंहगी होगी या नहीं इस पर अभी निर्णय होना बाकी है, लेकिन ये कंपनियां बिजली उपभोक्ताओं की जेबों का वजन हलका करने के लिए सरकार के सामने अपनी मजबूरियां गिनाने को तैयार बैठी हैं।

सच्चाई तो ये है कि कई अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में बिजली पहले से ही महंगी है। फिर भी उपभोक्ताओं पर मूल्य वृद्धि का एक और चाबुक चलाने की तैयारी है। हालांकि अभी इस पर सरकार की रजामंदी मिलना बाकी है, लेकिन फिर भी कंपनियों ने अपनी तरफ से मूल्यों के नए स्लैब तैयार कर लिए हैं।

09 18

हालांकि विद्युत उपभोक्ता परिषद् लगातार विद्युत कंपनियों की इस मांग का विरोध कर रहा है, लेकिन महंगाई के इस दौर में अब देखना यह है कि सरकार कंपनियों की मजबूरी समझेगी या फिर उपभोक्ताओं की जेब का ख्याल करेगी। दरअसल, नियामक आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उसमें स्लैब परिवर्तन की बात कही है न कि बिजली यूनिट मूल्य बढ़ाने की।

नए स्लैब के अनुसार जो उपभोक्ता अभी तक शून्य से 150 यूनिट बिजली प्रति माह खर्च करते हैं तो उन्हें साढ़े पांच रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से इसका भुगतान करना होता है, लेकिन नए स्लैब के अनुसार यदि आप 100 यूनिट से ऊपर और 150 यूनिट तक बिजली खर्च करेगें तो आपको छह रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

इसी तरह अभी तक जहां 300 से 500 यूनिट बिजली खर्च करने पर साढ़े छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। वहीं, नए स्लैब में अगर आप 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करेंगे तो आपको सात रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

विद्युत उपभोक्ता परिषद् जहां यह बात साफ कर चुका है कि इस निर्णय का विरोध वो नियामक आयोग से लेकर शासन स्तर तक करेगा वहीं बिजली कंपनियां भी अपनी मजबूरियों का चिट्ठा शासन के समक्ष प्रस्तुत करने को तैयार बैठी हैं। यदि बिजली कंपनियों की मनमानी चली तो इसका असर घरेलू के साथ साथ कमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा।

चेकिंग करने गई विद्युत टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सरधना: क्षेत्र के महादेव गांव में चेकिंग करने गई टीम को आरोपियों ने दौड़ा लिया। अरोपियों ने जेई समेत पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर खूब पीटा। उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद जेई ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के महादेव गांव स्थित बिजलीघर पर तैनात जेई अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह उच्चाधिकारियों के आदेश पर गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए पूरी टीम के साथ चेकिंंग करने निकले थे। तभी गांव के ही दो भाईयों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए चेकिंग का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सरकारी कार्य करने की बात कही तो आरोप है कि टीम पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने टीम की जमकर पिटाई की। टीम ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। साथ ही कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू व मोनू पुत्रगण कल्लू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img