Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsझारखंड में नही मिल रहा गरीबों को बिजली सब्सिडी का लाभ

झारखंड में नही मिल रहा गरीबों को बिजली सब्सिडी का लाभ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: झारखंड में गरीब परिवारों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी का दोगुने से ज्यादा फायदा संपन्न परिवारों को मिल रहा है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, और इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल एनर्जी पॉलिसी द्वारा किए गए सर्वे ने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

राज्य के 900 परिवारों पर किए गए अध्ययन के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही शहरी और ग्रामीण आबादी को बिजली सब्सिडी का 60 फीसदी लाभ उठाने वाले संपन्न लोग हैं।

सर्वे से जुड़ी श्रुति शर्मा ने बताया कि अध्ययन में देखा गया कि छूट का सबसे कम लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इससे सब्सिडी का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।

पिछले वित्त वर्ष में देश में 1,10,391 करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी के रूप में राज्यों द्वारा दिए गए। राज्य में बिजली पर दी जाने वाली छूट एक रुपये से 4 रुपये 25 पैसे तक है। छूट इस बात पर निर्भर करती है कि घर में कितनी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके तहत खर्च किए जाने वाले प्रत्येक किलोवाट में कुछ धनराशि सरकारी सहयोग के तौर पर शामिल होती है।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments