Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

लखनऊ मंडल में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 208वीं स्थाई वार्ता तंत्र का समापन

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित होने वाली उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 208 वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का समापन किया गया। इस दो दिवसीय वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ रेल कर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई।

यूनियन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि सुगम तथा सुगठित रेल कार्यप्रणाली के सञ्चालन एवं कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से यह दो दिवसीय वार्ता तंत्र अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी समय में भी इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से प्रशासन एवं यूनियन के संयुक्त प्रयास के द्वारा मंडल को अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होंगी तथा मंडल सफलताओं के नए आयामों को स्पर्श करेगा। स्थाई वार्ता तंत्र के इस दो दिवसीय आयोजन के समापन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधको सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल अध्यक्ष आर.पी.राव , मण्डल मंत्री अवधेश कुमार दुबे तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img