Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorआवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा

आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो   |

बिजनौर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी विन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिसूचित विभागों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डाक विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभग, मेट्रो रेल कारपोरेशन उत्तर प्रदेश, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो तथा भारत संचार निगम लिमिटेड को शामिल किया गया है।

उन्होंने उक्त विभाग के सभा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल विभागीय नोडल अधिकारी नामित करते हुए|

उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय, बिजनौर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा डाक मतपत्र के लिए निर्धारित फार्म-12 घ भी अपने साथ लेकर जाएं ताकि इच्छुक विभागीय मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग में उनका सदुपयोग कर सके।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments