Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

189 रनों पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अंडर19 विश्वकप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के लिए जेम्स रेव ने शानदार बैटिंग की। हालांकि वे शतकीय पारी से चूक गए। जबकि टीम इंडिया के लिए राज बावा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के लिए जॉर्ज थॉमस और जैकब बेथेल ओपनिंग करने आए। इस दौरान जैकब महज 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वे रवि कुमार की गेंद का शिकार बने। जबकि थॉमस ने 27 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान टॉम प्रेस्ट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वे भी रवि की गेंद पर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो रही थी, तभी जेम्स रेव ने पारी को संभाला। उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके भी लगाए। जबकि जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके भी लगाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 44.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 189 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए राज बावा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9.5 ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला। जबकि रवि कुमार ने 9 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला। कौशल तांबे ने 5 ओवरों में 29 रन दिए और एक विकेट लिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img