Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

Pankaj Tripathi: करियर से ब्रेक लेंगे अभिनेता पंकज त्रिपाठी? इंटरव्यू में एक्टर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म इंडस्ट्री में दमदार प्रदर्शन करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चाओं में हैं। अभिनेता ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा है कि, अब वह अपने व्यस्त काम से समय निकालने वाले हैं।

34

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में इंटरव्यू दिया

30

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में इंटरव्यू दिया हैं जिसमें अभिनेता ने कहा है कि, अगर हम आठ घंटे सोते हैं तो हमारा शरीर 16 घंटे के लिए तैयार होता है। अपने संघर्ष के वर्षों के दौरान मैं आठ घंटे सोता था, लेकिन अब सफलता के इन वर्षों के दौरान मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं। उन आठ घंटे की नींद लेनी चाहिए। अब मुझे उन आठ घंटों की नींद के मूल्य का एहसास हुआ है।

‘मैं अटल हूं’ रिलीज हो जाएगी

31

एक बार फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हो जाएगी, सभी प्रचार गतिविधियां हो जाएगी, मैं त्याग दूंगा। मैं एक व्यक्ति के रूप में बहुत दृढ़ हूं। अगर मैं अपने दिमाग में यह बिठाना चाहूं कि मुझे आठ घंटे की नींद चाहिए तो मुझे वह मिल जाएगी।’

32

बता दें कि, इससे पहले पंकज त्रिपाठी ने ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘शूटिंग करना बहुत मुश्किल काम है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए मुझे अपने चेहरे और नाक पर प्रोस्थेटिक मेकअप करना पड़ा। प्रोस्थेटिक मेकअप में नियम है कि आपको कम से कम 22 डिग्री या उससे अधिक तापमान वाले क्षेत्र में रहना चाहिए, ताकि आपको पसीना न आए। नहीं तो प्रोस्थेटिक पिघलना शुरू हो जाएगा, जिससे कलाकारों का ध्यान भटक जाएगा।’

इस दिन होगी रिलीज

33

वक्रफ्रंट की बात करें तो ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है। सलीम-सुलेमान ने मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ संगीत तैयार किया है। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी के खाते में ‘स्त्री 2’ और ‘मिर्जापुर 3’ भी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img