नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म एनिमल ने बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकरों की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड पार कर लिया है। वहीं, एनिमल को रिलीज हुए पूरे 12 दिन हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं 11वें दिन तक कलेक्शन..
पहले दिन से धमाकेदार शुरुआत
एनिमल का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने पहले दिन से धमाकेदार शुरुआत की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 300.81 करोड़ का बिजनेस किया था। बेहद कम समय में इसने 400 करोड़ के क्लब में जगह बना ली।
फिल्म ने 13.4 करोड़ का कलेक्शन किया
बताया जा रहा है कि, धीरे-धीरे फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे सोमवार को फिल्म ने 13.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 444.67 करोड़ हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।