नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। फैंस भी इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म गणतंत्र दिवस के खास मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं आज इसका ट्रेलर जारी हो गया है। जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।
देशभक्ति के जज्बे में डूबे नजर
दरअसल, इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर वायु सेना अधिकारी बन देशभक्ति के जज्बे में डूबे नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर एक अनूठी प्रचार रणनीति के तहत जारी किया है। जो कि भारत के सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित होगा। इसकी अवधि बताई जा रही है कि, यह 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा है।
बता दें कि, ‘फाइटर’ की रिलीज डेट की बात करें तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म बॉलीवुड की एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगे।