नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं, कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं। वहीं, इसी बीच ‘फाइटर’ के निर्माताओं ने धमाकेदार गाना ‘शेर खुल गए’ आज रिलीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि, यह एक पार्टी सॉन्ग है, जो क्रिसमस से पहले जारी किया गया है।
फिल्म के सभी कलाकार थिरकते हुए नजर आए
दरअसल, इस गाने में फिल्म के सभी कलाकार थिरकते हुए नजर आए हैं। करण सिंह ग्रोवर ने ऋतिक के साथ कदम से कदम मिलाया। वहीं गाने में अनिल कपूर की धमाकेदार एंट्री दिखी। इसके बाद गाने में और भी ज्यादा चार चांद लग गए हैं। बताया जा रहा है कि, इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है। वहीं, संगीत विशाल और शेखर का है और गीत कुमार के हैं।
पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण
बता दें कि, ‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्क्रीन साझा करेंगे। दोनों कलाकार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली सितारों में से हैं और उनके फैंस उन्हें एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, फाइटर’ में ऋतिक, अनिल, दीपिका के अलावा सहायक भूमिकाओं में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और अन्य सहित एक शानदार स्टार कास्ट है। हवाई एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।