नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन यानि 14 दिसंबर को अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। उनकी हालात को नाजुक देखते हुए अभिनेता को अंधेरी के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। वहीं, आज शुक्रवार को श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने एक्टर की स्वास्थ्य जानकारी साझा की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी दी।
दीप्ति ने अपडेट देते हुए लिखा
इस दौरान श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने अपडेट देते हुए लिखा, ‘हाल ही में मेरे पति के स्वास्थ्य संबंधी संकट के बाद भारी चिंता और शुभकामनाओं के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मुझे सभी को यह बताते हुए राहत मिल रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
मेडिकल टीम की असाधारण देखभाल
आगे उन्होंने कहा कि, इस दौरान मेडिकल टीम की असाधारण देखभाल और समय पर प्रतिक्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उनकी विशेषज्ञता के लिए आभारी हैं। हम अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि उनकी रिकवरी जारी है। आपका अटूट समर्थन हम दोनों के लिए शक्ति का जबर्दस्त स्रोत रहा है।
View this post on Instagram
‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग की
बता दें कि, बीते दिन श्रेयस तलपड़े ने पूरे दिन ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग की। इस दौरान वे बिल्कुल ठीक थे और सेट पर सभी के साथ मजाक कर रहे थे। शूटिंग पर उन्होंने कई एक्शन सीन्स भी शूट किए।
शूटिंग खत्म करने के बाद वह घर वापस गए और अपनी पत्नी से कहा कि वह असहज महसूस कर रहे हैं। अभिनेता की पत्नी उन्हें अस्पताल ले जा रही थीं कि वे रास्ते में ही गिर गए। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई।