नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का 15वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। बता दें कि यह 26 अक्टूबर से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट जारी होगा। बताया जा रहा है कि, इस बार इस शो में जज की कुर्सी पर सिंगर श्रेया घोषाल, सिंगर-सॉन्ग राइटर विशाल डडलानी और रैपर बादशाह बैठे हुए नजर आएंगे। जल्द ही इस शो के मंच पर श्रोताओं को कई बेहतरीन आवाजें सुनने को मिलेंगी। क्योंकि इससे पहले के सीजन में भी कई बेहतरीन सिंगर आए, जिनमें से सबसे उम्दा गायक विजेता बना। तो चलि जानते है इंडियन आइडल के अब तक के विजेताओं के बारे में…
अभिजीत सांवत
शो इंडियन आइडल के पहले सीजन के विनर अभिजीत सांवत थे। वह इस शो के विजेता बनकर रातों-रात स्टार बन गए। शो के बाद उनका एक सोलो एलबम भी रिलीज हुआ था, जिसका नाम ‘आपका अभिजीत सावंत’ था। इस सोलो एलबम को काफी पसंद किया गया और अभिजीत को घर-घर पहचाना जाने लगा था। इसके बाद अभिजीत सांवत ने बॉलीवुड की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की। इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया, साल 2009 में फिल्म ‘लॉटरी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। इसके अलावा वह सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल-5’ को होस्ट करते हुए भी नजर आए।
संदीप आचार्य
रियालिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन के विनर संदीप आचार्य रहे। विनर बनने के बाद उन्होंने कुछ गाने गाए। उनकी आवाज में एक अलग किस्म का जादू था। संदीप, संगीत के अपने करियर में बहुत आगे जा सकते थे लेकिन साल 2013 में बीमारी के कारण उनका निधन हो गया।
प्रशांत तमांग
‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता प्रशांत तमांग रहे। वह इस रियालिटी शो में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते रहे। उनके सीनियर ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला अलबम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। इन दिनों तो वह नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता काम कर रहे हैं और उनके काम को खूब सराहा भी जा रहा है।