Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

मुजफ्फरनगर के उद्यमी करेंगे एक हजार करोड़ का निवेश

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे उद्यमियों ने पीएम और सीएम के भाषण को सुना

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: लखनऊ में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण मुजफ्फरनगर के उद्यमियों ने भोपा रोड स्थित होटल प्लाजा में देखा। होटल प्लाजा इन्वेस्टर्स समिट में जुटे मुजफ्फरनगर के उद्यमियों ने 1000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को सौंपे हैं।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिए गए भाषणों को उद्यमियों ने सुना और निवेश में खासी रुचि दिखाई। मुजफ्फरनगर भोपा रोड स्थित प्लाजा होटल पर एलईडी की बड़ी स्क्रीन पर लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाण ने स्थानीय समिट का उद्घाटन किया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मौके पर पहुंचकर उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्यमी उद्योगों में जितना निवेश करेंगे उतनी ही जनपद और देश की आर्थिक उन्नति होगी।

जनपद के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इस मौके पर एलइडी स्क्रीन पर जनपद के उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को गौर से सुना। आईआईए से जुड़े और अन्य जिले के उद्यमियों ने निवेश में भारी रुचि दिखाते हुए पहले ही 1000 करोड़ के प्रस्ताव शासन को दिए हैं। इस मौके पर उद्यमी विपुल भटनागर ने कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप जनपद के उद्यमी निवेश को तैयार है। उन्होंने कहा कि आशा है कि जनपद का उद्योग तरक्की करेगा। उन्होंने आशा जताई कि जनपद में सुरक्षा का वातावरण बना रहेगा।

जिले के 17 उद्यमी लखनऊ आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं। होटल प्लाजा पर आयोजित इन्वेस्टर समिट में सीडीओ संदीप भागिया, डीसीडीएफ चेयरमैन सतपाल पाल, आयोजक आईआईए चेयरमैन व पूर्व नगरपालिका सभासद विपुल भटनागर, उधोगपति पंकज जैन, उद्योगपति अमित गर्ग, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी, फूड अधिकारी चमनलाल, उपायुक्त उधोग परमहंस मौर्या सहित जनपद के कई उद्योगपति मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img