जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: भारत सरकार की योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन सिलाना कलक्टर में अच्छादित 8 ग्राम बासौली, मुकुंदपुर, शेरपुर, हलालपुर, सिलाना, चान्दनहेड़ी, लुहारा, बरवाला को शहरों की तर्ज पर शहरी सुविधाएं और वातावरण परिवर्तित बनाने के प्रयास सांसद डा. सत्यपाल सिंह कर रहे हैं।
भारत सरकार की धनराशि से तालाबों का सौंदर्यीकरण, अच्छे शौचालय ,बच्चों के खेलने के लिए मैदान, जोगिंग ट्रैक, स्कूलों का कायाकल्प, बच्चों का ओपन जिम ,आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंहदर्यरकरण, स्कूलों में टाइल्स की व्यवस्था, ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था, कंप्यूटर लैब, पशु सेवा केंद्र आदि कार्य इन गांव में कराए जा रहे है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत ग्राम सिलाना क्लस्टर के आठ ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 161.67 लाख की धनराशि के कृषि उपकरण वितरित किए।
नोटः विस्तृत समाचार पढ़ने के लिए 19.06.2021 का दैनिक जनवाणी अखबार देखें।