Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

हर किसी ने धिक्कारा बेरहम मां को

  • दो मासूमों का कत्ल करने वाली मां समेत छह गए जेल
  • अदालत के बाहर हंगामे की संभावना पर पुलिस बल तैनात
  • कुछ युवकों ने आरोपियों के साथ मारपीट की कोशिश की
  • कोर्ट के बाहर आरोपियों को देख लोगों ने खूब बुरा भला कहा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देहलीगेट थानांतर्गत खैरनगर में दो मासूम बच्चों की मौत की जिम्मेदार मां निशा, प्रेमी सऊद सैफी समेत छह लोगों को देहलीगेट पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। अदालत में पेश करते समय परिसर में तनाव का माहौल था, इसको देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया था। जैसे ही आरोपियों को जेल लेकर चलने लगे तो लोगों ने ताने मारने शुरु कर दिये। हत्यारोपी मां चेहरे को कपड़े से ढक कर पूरे समय मुंह छुपाये रही।

देहलीगेट थाना क्षेत्र की गूलर वाली गली में रहने वाले सेल्समैन के गायब बेटे और बेटी की हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में मां ने अपने पार्षद प्रेमी के साथ करके लाशों को सलावा गंग नहर में फेंक दिया गया था। आरोपियों ने हत्या करने से पहले दोनो बच्चों को एलर्जी का इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया था। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कार, इंजेक्शन, सिरिंज और उपकरण आदि बरामद किए थे।

पुलिस ने शनिवार को सऊद फैजी पुत्र चमन फैजी निवासी डा. सेन वाली गली, शाद पुत्र महताब आलम निवासी 54 खैरनगर गूलर वाली गली, आरिफ पुत्र यासीन निवासी गूलर वाली गली, निशा पत्नी शाहिद निवासी खैरनगर गूलर वाली, मुसर्रत पत्नी महताब आलम निवासी खैरनगर गूलर वाली गली और कोसर पत्नी अफतर निवासी खैरनगर गूलर वाली गली को अदालत में पेश किया।

12 26

जहां उनको चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सीएए की हिंसा में सऊद फैजी देशद्रोह का आरोपी रहा है। उसने खैरनगर में भड़काऊ पोस्टर चस्पा कराए थे। पुलिस ने छानबीन की। पता चला कि सऊद के निशा के अलावा भी कई महिलाओं से संबंध हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली है।

जेल में कातिल मां पर निगाहें

जैसे ही पुलिस छह आरोपियों को लेकर जेल में दाखिल करने गई तो वहां मौजूद लोगों की निगाहें हत्यारोपी मां की ओर टिक गई। निशा समेत तीन महिलाओं को महिला बैरक में भेज दिया गया जबकि सऊद समेत तीन लोग मुलाहजे भेजे गए। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने भी निशा को बच्चों को मरवाने के मामले में नफरत भरी निगाहों से देखा।

मुरादनगर नहर तक तलाशा

आज शाहिद की बेटी की तालाश में मुरादनगर नहर तक सर्च आॅपरेशन किया गया, लेकिन कुछ पता नही चला। बेटे मीराब को ईदगाह के पास कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। मोहल्ले के सभी लोगो में दहशत है और आज जब सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने ले जा रही थीं तो कचहरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थीं। आरोपियों पर हमले की आशंका से कड़ी सुरक्षा में सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

10 25

मोहल्ले के दर्जनों युवक कचहरी पहुंचे थे। पुलिस को भनक लग गई थी कि लोगो में आक्रोश है और भीड़ सभी आरोपियों पर हमला कर सकती है। इसलिए पुलिस ने बाहरी युवको को पहले ही रोक दिया था और आरोपियों को सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया। मोहल्ले के लोगो ने आरोपियों को देखते ही गाली गलौज कर हमला करने का भी प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img