Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभीषण गर्मी और उस पर अंधाधुंध कटौती

भीषण गर्मी और उस पर अंधाधुंध कटौती

- Advertisement -
  • नहीं रुक पा रहा ट्रांसफार्मर फूंकने का सिलसिला, लाइट हो रही गुल, छिनी रात की नींद, दिन का चैन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बिजली की अंधाधुंध कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया है। अब तो हालत यह हो गयी है कि कटौती का कोई वक्त मुकर्रर नहीं है। किसी भी वक्त बिजली कटौती कर दी जाती है। वहीं, दूसरी ओर ट्रांफार्मर व दूसरे बिजली उपकरणों के रखरखाव को लेकर जितने दावे पीवीवीएनएल के आला अफसरों के स्तर से किए जा रहे हैं, बिजली कटौती और उपकरणों में फाल्ट खासतौर से ट्रांसफार्मरों के फुंकने की घटनाएं उतनी ही ज्यादा हो रही हैं।

सोमवार सुबह शहर के घनी आबादी वाले लिसाड़ीगेट क्षेत्र में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। ट्रांसफार्मर में आग के साथ ही आसपास के इलाके की बत्ती घंटों के लिए गुल कर दी गयी। जिस वक्त ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हुई उस वक्त तक ज्यादातर परिवारों में लोग पूरी तरह से जागे भी नहीं थे। कई परिवार ऐसे थे जिनमें लोग सोए हुए थे। गर्मी के मौसम में देर से सोना होता है, इसलिए नींद भी देर से ही टूटती है, लेकिन ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग के बाद जैसे ही बत्ती गुल हुई लोगों की नींद टूट गयी और बिजली वालों को कोसते हुए उन्होंने बिस्तर छोड़ा।

रविवार आधी रात के बाद या कहें सोमवार तड़के करीब तीन बजे शहर के एक इलाकों में अचानक शट डाउन ले लिए जाने के चलते बिजली काट दी गयी। गर्मी का मौसम और उस पर बिजली की कटौती जैसे ही पंखे, कूलर रुके लोगों की नींद टूट गयी। मलियाना इलाका सबसे बुरा हाल बताया जाता है। वहां 10-10 मिनट के अंतराल से तड़के करीब तीन बजे के बाद से बिजली आंखे मिचौनी दिखाती रही। यह सिलसिला सुबह सात बजे तक जारी रहा बताया गया है। लोगों ने बताया कि बिजलीघर के एसडीओ और जेई के फोन मिलाते-मिलाते थे गए,

लेकिन दोनों ही नंबर आउट आॅफ रेंज जाते रहे। रुड़की रोड, गंगानगर डिवाइडर रोड, टीपीनगर गुप्ता कालोनी, रेलवे रोड प्रेम पुरी, मकबरा अब्बू, शारदा रोड, ब्रह्मपुरी आदि इलाकों में रहने वालों ने भी कॉल कर बिजली संकट को लेकर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली का जाना सामान्य बात है, लेकिन इसका कोई वक्त तो तय किया जाना चाहिए। किसी भी वक्त बत्ती गुल कर दी जाती है। सबसे ज्यादा मुसीबत जब नींद का पीक आवर होता है तब मुसीबत उठानी पड़ती है।

02 32

सड़क पर थे अफसर, गुल थी बत्ती

यह स्थिति तो तब है, जब सड़क पर पीवीवीएनएल के अफसरों की पूरी फौज उतरी हुई थी। देर रात्रि लगभग पीवीवीएनएल के सभी 14 जनपदों के डिस्काम में 223 अधिकारी बिजलघरों के औचक निरीक्षण पर थे। इस दौरान उन्होंने 31 कार्मिकों को कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कारण बताओ नोटिस थमाया। पीक आॅवर्स में अपने क्षेत्रों में नाइट पेट्रोलिंग के निर्देश एमडी पावर की ओर से दिए गए थे।

भीषण हीट वेव में संयम बरतने की अपील

वहीं, इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन का कहना है कि भीषण गर्मी में बांधारहित गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाये हैं। बिजली सिस्टम सुधार के लिए, अधिकारियों को पीक आॅवर्स में अपने क्षेत्रों में रात्रि औचक निरीक्षण, बिजलीघर का लोड, सप्लाई आदि के निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।

कंकरखेड़ा में बत्ती गुल के कसूरवारों पर कार्रवाई तय

रविवार को कंकरखेड़ा क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती मामले में कसूरवारों पर कार्रवाई तय है। इस मामले को लेकर एमडी पीवीवीएनएल सख्त हैं। उनके निर्देश पर बिजलीघर के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है। इस कार्रवाई से शहर भर के बिजली कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल हुआ यह कि 26 मई को केबल में बड़ा फाल्ट आ गया था, जिसके चलते कंकरखेड़ा बिजलीघर से जुडेÞ एक बडेÞ इलाके की बत्ती गुल हो गयी थी। मामले को लेकर खूब शोरशराबा हुआ। भाजपा के कुछ नेताओं ने लखनऊ तक के फोन घनघना दिए।

मामले की जानकारी एमडी पीवीवीएनएल को लगी तो उसके बाद कार्रवाई की आहट सुनाई देने लगी थी। पूरा घटनाक्रम तेजी से घटना और केबल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर, अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है। इस संबंध में अवर अभियन्ता सोनू कुमार, जितेन्द्र वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एवं सुधांशु श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय चतुर्थ, मेरठ को अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में डिस्कॉम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, प्रथम ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जॉच कराकर, संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। विद्युत व्यवधान अटेंड करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाऐगी। इससे पूर्व प्रबन्ध निदेशक के निर्देशन में एवं निदेशक (तकनीकी) की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहुत हुई। बैठक में विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments