- पुलिस ने छापामार कर तीन को किया गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली पुलिस ने लिवाइस कंपनी की जींस बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड कर भारी मात्रा में नकली जींस व स्टीकर टैग बरामद किए हैं। पुलिस ने अलग-अलग तीन जगहों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
थाना देहात कोतवाली पुलिस ने गारमेंट फैक्ट्री पर छापामार कर लीवाइस कंपनी की नकली बनी हुई जींस बरमाद की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर गारमेंट फैक्ट्री में छापामार कर कुल तीन आरोपियों को ब्रांडेड कंपनी की नकली जींस बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोनू,मन्नान, सर्वेश है। पुलिस ने 474 लीवाइस कंपनी की नकली जींस बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 489 लीवाइस कंपनी के नकली टैग भी बरामद किए हैं।
बता दें कि लीवाइस कंपनी के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सहारनपुर क्षेत्र में लीवाइस कंपनी की नकली जींस बाजार में लाई जा रही है। इसके बाद लीवाइस कंपनी के फील्ड आॅफिसर आकाश शर्मा ने थाना देहात कोतवाली पुलिस के साथ कृष्णा कालोनी के रेडीमेड़ कपड़ा उत्पादन फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां फैक्ट्री के मालिक मोनू द्वारा लीवाइस कंपनी के स्टीकर टैग लगाकर नकली लीवाइस कपंनी की जींस बनाई जा रही थी।
पुलिस ने मौके से लीवाइस कपंनी के 292 स्टीकर टैग व 374 फर्जी जींस बरामद की है। इसी कड़ी में पुलिस ने ताबड़तोड छापेमारी करते हुए हनुमान नगर कालोनी में संचालित अवैध फैक्ट्री में भी लीवाइस कंपनी के फर्जी स्टीकर टैग बनाए जा रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मन्नान को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 46 फर्जी जींस बरामद की गई।
साथ ही थाना क्षेत्र के ही ग्राम नाजिरपुरा क्षेत्र में भी नकली जींस बनाने की फैक्ट्री संचालित रही थी यहां भी पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री मालिक सर्वेश पुत्र नरेश निवासी नाजिरपुरा थाना देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 217 लीवाइस जींस के टैग बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा उपरोक्त अवैध फैक्ट्री संचालको के विरुध्द कॉपीराईट अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।