- सुभष चंद बोस की पौत्री ने थानाभवन में नेताजी की यादें तलाशी
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पौत्री एवं अखिल भरत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा राज्यश्री चौधरी रविवार देर शाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मित्रसेन गुप्ता के परिवार से मिलने थानाभवन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नगर में रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों से भेंट की।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
राज्यश्री ने जाना कि थानाभवन क्षेत्र में सुभाष चंद्र बोस कब आए और किन से मिलें? उन्होंने नगर के झंडा चौक को देखकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस झंडा चौक से स्वतंत्रता का बिगुल फूंका गया, उस स्थल पर आज झूठे पत्तले लगी हैं। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि एक अखंड भारत का निर्माण हो। उन्होंने प्रण लिया है कि वे पीओके में स्थित आदि शंकराचार्य पीठ, शारदा पीठ पर जाएंगी।
जिसके लिए अगर सरकार उन्हें जाने के लिए सहयोग नहीं करते तो वह स्वयं इसके लिए संघर्ष करेंगी। कस्बा थानाभवन आने से पूर्व वे जम्मू कश्मीर गई थी, जहां के लाल चौक पर भगवा ध्वज लहरा कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।