जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: शाहरुख खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। अब, चार साल बाद शाहरुख को दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पठान’ में देखा जाएगा। शाहरुख खान की यह फिल्म, जो कई विवादों में घिरी हुई है, 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है और अब उसमें कुछ ही घंटे बाकी हैं। .
नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण, सभी ने फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ में बताता है कि फिल्म का ट्रेलर किस डेट पर और कितने बजे रिलीज किया जाएगा।
पोस्टर के हिसाब से पठान के ट्रेलर को 10 जनवरी सुबह 11 बजे रिलीज कर दिया जाएगा। कल सुबह 11 बजे आप इस फिल्म की एक झलक पा सकेंगे.
बैकलेस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं
जिस पोस्टर की हम यहां बात कर रहे हैं उसमें फिल्म की मेन कास्ट शामिल है। पोस्टर में दीपिका एक बैकलेस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं और उनके हाथ में बंदूक भी है, वहीं, शाहरुख खान का खून से लथपथ लुक फैंस को काफी पसंद आया है और जॉन अब्राहम का स्टर्न लुक भी काफी दिलचस्प दिख रहा है।
बता दें कि, पठान फिल्म रिलीज से पहले ही कई बातों को लेकर विवादों से घिरी हुई है, जिसमें फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ ने भी अहम भूमिका निभाई है।