- आने-जाने की दूरी भी बढ़ी, दिल्ली जाने की कम तो आने की दूरी अधिक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली आने-जाने के लिए बस से सफर करने वाली जनता को अब ज्यादा किराया चुकाना होगा। एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली आने-जाने का किराया बढ़ गया है, इसके पीछे वजह है दूरी व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी। वहीं, एसी बसों के किराए में भी अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है।
एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली आने-जाने के किराए में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हो गई है। पहले दिल्ली जानें के लिए जितना किराया देना पड़ता था। अब उसमें 14 रुपये व दिल्ली से आने के लिए भी किराए में 15 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
दिल्ली जाने के लिए बढ़ी कीमतें
पहले सामान्य बसों से दिल्ली जाने के लिए 116 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 130 रुपये हो गया है। कारण एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जाने की दूरी बढ़ गई है। पहले यह 71 किमी थी, लेकिन अब यह बढ़कर 84 किमी हो गई है। जबकि एसी बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है, अब एसी बसों से दिल्ली जाने के लिए दो बाई दो की बसों में 185 रुपये। जबकि दो बाई तीन की बसों में सफर करने के लिए 160 रुपये चुकाने होंगे।
दिल्ली से आने के लिए बढ़ा किराया
पहले सामान्य बसों से दिल्ली से मेरठ आने के लिए 125 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब 140 रुपये चुकाने होंगे। इसकी वजह यह है कि दिल्ली से मेरठ आने के लिए दूरी बढ़कर 93 किमी हो गई है। वहीं, दिल्ली से मेरठ आने के लिए दो बाई दो की एसी बसों में अब आपको 200 रुपये चुकाने होंगे, जबकि दो बाई तीन की बसों में यह किराया 175 रुपये हो गया है।
मेरठ से देहरादून का किराया
सामान्य बसों से मेरठ से देहरादून जाने के लिए आपको 249 रुपये चुकाने होंगे। जबकि एसी बसों में सफर करने के लिए दो बाई दो का किराया 406 और दो बाई तीन का किराया 320 है। यही किराया लौटते समय भी देय है।
और किराया बढ़ने की उम्मीद
शासन स्तर पर किराया बढ़ाने की चर्चा पूरे दिन चलती रही, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। नई बढ़ोतरी में अलग-अलग मार्गों पर एक से सात रुपये बढ़ाए जाने की तैयारी है, लेकिन छुट्टी होने के कारण आदेश आरएम कार्यालय तक नहीं पहुंचे थे।