Home Uttar Pradesh News Meerut किसान जमीन देने पर सशर्त राजी

किसान जमीन देने पर सशर्त राजी

0
  • एमडीए में हुई किसानों, अफसरों के बीच बैठक, किये शपथ पत्र पर हस्ताक्षर
  • सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा व 500 वर्ग मीटर का एक प्लाट देना होगा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पांचली खुर्द में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की दिशा में मेरठ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को एक और कदम बढ़ा दिया। चार घंटे के मंथन के बाद आखिर किसान एमडीए को जमीन देने के लिए सहमत हो गए। किसानों ने सहमति शपथ पत्र पर भी शर्त के साथ हस्ताक्षर कर दिये।

किसानों की शर्त ये रही कि सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा का जमीन अधिग्रहण का भुगतान व 500 वर्ग मीटर का प्लाट प्रत्येक किसान को विकसित भूमि में चाहिए। इस पर एमडीए सहमत होगा या फिर नहीं? यह प्रस्ताव डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह तैयार करके एमडीए उपाध्यक्ष व सचिव को भेजेंगे।

पांचली खुर्द में एमडीए न्यू ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करना चाहता है। इसके लिए कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने भी निर्देश दिये थे कि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर किसानों से बातचीत की जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए एमडीए सभागार में शनिवार को किसानों के साथ चार घंटे तक एमडीए अधिकारियों के बीच बैठक चली।

बैठक में किसान कृष्णपाल ने कहा कि जमीन देने से किसान मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन किसान चाहते हैं कि सर्किल रेट से चार गुना उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा विकसित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में 500 वर्ग मीटर का प्लाट किसान को देना होगा। पांचली खुर्द में 1750 रुपये प्रति मीटर का सर्किल रेट है तथा 39 हेक्टियर भूमि है, जिसको अधिग्रहण किया जाना है। इसी जमीन के लिए एमडीए कवायद कर रहा है।

जिस सहमति शपथ पत्र पर किसानों ने हस्ताक्षर किये हैं, उस पर एमडीए रजामंद होता है या फिर नहीं, इसका प्रस्ताव तैयार किया किया जाएगा। इस प्रस्ताव को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के सामने रखा जाएगा। इसके बाद ही इस पर फाइनल मुहर लगेगी। क्योंकि विकसित होने के बाद जमीन का रेट बढ़ जाएगा।

ऐसे में ट्रांसपोर्टर जमीन ले पाएंगे या फिर नहीं। इस बिन्दु पर भी विचार किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि किसानों के साथ चली लंबी वार्ता में निष्कर्ष निकल गया। अब प्राधिकरण उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी व सचिव प्रवीणा अग्रवाल स्तर पर इस प्रोजेक्ट पर मंथन किया जाएगा।

कुटी चौराहे से लोहिया नगर को जोड़ने के लिए आवास विकास बनायेगा 3.5 किमी लंबी सड़क

शास्त्रीनगर कुटी चौराहे से लोहिया नगर को आपस में जोड़ा जाएगा। यह सब एनएच-235 भी जुड़गा। यह रोड 36 मीटर चौड़ी बनेगी। इसकी तैयारी आवास विकास परिषद ने कर ली है। इसके लिए कुछ प्लाट भी आवास विकास परिषद की अन्य योजना में शिफ्ट किये जाएंगे।

इसकी कवायद आरंभ कर दी गई है। शनिवार को आवास विकास परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन लगाकर गंदगी को साफ कराई गई। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। क्योंकि लोगों ने आवास विकास की जमीन पर अवैध कब्जे कर रखे थे, जिनको हटाया गया। आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता एबी कौशिक ने बताया कि कुटी चौराहे से लोहिया नगर को जोड़नी तैयारी की जा रही है।

इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को अवैध कब्जे हटाये गए हैं। यह रोड 36 मीटर चौड़ी तैयार की जाएगी। लोहिया नगर इनर रिंग रोड से इसका ज्वांइट किया जाएगा, जो 3.5 किमी लंबी बनेगी। एनएच-235 से भी इसका लिंक किया जाएगा। गढ़ रोड पर तेजगढ़ी चौराहे से घूमकर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि इसी रोड से गढ़ रोड पर आसानी से पहुंचा जाएगा,जहां पर जाम से भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

कुछ प्लाट इसमें आड़े आ रहे हैं, उन्हें जागृति विहार एक्सटेंशन या फिर दूसरी योजना में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसी रोड पर भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का भी आवास है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version