Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

किसानों को मिले देशभर में कहीं भी उपज बेचने की स्वतंत्रता

  • शहर के मोहल्ला दयानंद नगर में भारतीय किसान संघ की बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शहर के मोहल्ला दयानंद नगर में भारतीय किसान संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को अपनी उपज को देशभर में कही भी बेचने की स्वतंत्रता, किसान की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाने की मांग की गई।

रविवार को मोहल्ला दयानंद नगर रविंद्र शर्मा के आवास पर भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के बारे में विचार रखे।

वक्ताओं ने कहा कि किसानों को बिना रोकटोक के देशभर में कही उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता के लिए भारतीय किसान संघ ने1986 में राजस्थान में जीरा तथा आंघ्र प्रदेश विरुद्ध आदि प्रांतों में कपास को लेकर आंदोलन किया गया था।

लागत के आधार पर किसान को फसल का लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अभी जो आदेश निकाला है उसमें मंडी में और सरकार के खरीदल के अलावा निजी व्यापारियों को किसानों से सीधा खरीदने की अनुमति दी है। जिससे किसानों को राहत मिलने की संभावना है।

इस दौरान मांग की गई कि सभी प्रकार की खरीद कम से कम समर्थन मूल्य पर होने का प्रावधान हो। निजी व्यापारियों का राज्य एवं केंद्र स्तर पर पंजीयन आवश्यक हो तथा उनकी बैंक सिक्योरिटी हो जो एक सरकारी पोर्टल के द्वारा सबको उपलब्ध हो। इससे संदर्भित जो भी विवाद हो उनके समाधान के लिए स्वतंत्र कृषि न्यायालय की व्यवस्था हो ओर सीाी विवादों का निपटारा किसान के जिले में ही हो।

इन अध्यादेशों में किसान की परिभाषा में कॉर्पोरेट कंपनियां भी आ रही है, उसको भी तर्क संगत बनाकर जो केवल कृषि पर निर्भर है वहीं इसमें शामिल किया जाए। इन मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ की सरकार से बात चल रही है। संसद में जब कानून के लिए बिल प्रस्तुत होगा उसमें इन मुद्दों को जोड़ने का आग्रह किया गया है।

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष हरबीर सिंह, जिला अध्यक्ष धमेंद्र कुमार देशवाल, रविंद्र र्श्माा, रविंद्र सैनी, वीर सिंह, कमल सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रदीप मुखिया, दुष्यंत पुंडीर, धर्मपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img