जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र के गांव भोगी माजरा स्थित बिजलीघर पर किसानों ने नलकूपों पर लगाये जा रहे मीटर का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सोमवार की सुबह क्षेत्र के किसानों ने नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए भोगी माजरा बिजलीघर पर पहुंचकर टीजीटू शमशुल हसन व कर्मचारियों को अपने बीच बैठा लिया तथा मीटर लगाने का विरोध किया।
प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि सरकार ने निशुल्क बिजली देने का वादा किया था लेकिन अब मीटर लगा कर किसानों का शोषण किया जाएगा। किसान किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगने देंगे। किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन करने वालों में अजब सिंह, परीक्षित,धीरज, ब्रह्मसिंह, भवरसिंह आदि शामिल रहे।