जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब में कईं स्थानों पर सड़कें जाम कर दी हैं। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं, पटियाला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारेरी जट्टान टोल प्लाजा पर फारमर्स के धरने ने वाहनों की आवाजाही ठप कर दी है। गोल्डन गेट और बठिंडा के रामपुरा फूल में भी किसानों ने सड़कों को अवरुद्ध किया। प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध जारी है।
बठिंडा में व्यापक असर देखा गया
पंजाब बंद के आह्वान का बठिंडा में व्यापक असर देखा गया। सोमवार सुबह से ही हाजी रत्न मार्केट, धोबी बाजार, माल रोड, बैंक बाजार और आर्य समाज चौक मार्केट सहित शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह 10 बजे तक छोटी-मोटी दुकानों को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन स्थलों पर भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि बंद शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा।
केएफसी जंक्शन पर जाम लगा
मोहाली में किसानों ने एयरपोर्ट रोड स्थित केएफसी जंक्शन पर जाम लगा दिया। सुबह से ही किसान बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुए और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
यात्रियों को हुई परेशानी
सुबह से ही अमृतसर बस स्टैंड पर कोई बसें नहीं चलीं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें बिना किसी जानकारी के घंटों बस स्टैंड पर इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने वैकल्पिक साधनों की तलाश की, जबकि कुछ को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।