- भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा
जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: किसानों की समस्याओं और किसानों के संगठन को मज़बूत बनाने की उत्तराखण्ड किसान मोर्चा ने रणनीति तैयार की है। रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित उत्तराखण्ड किसान मोर्चा की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब किसान गन्ने की फसलों से निपट चुके हैं ऐसे में अब संगठन को गांव गांव तक मज़बूत बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही से भी किसान बेहद गुस्से में हैं किसानों का आरोप है कि जहां किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला हुआ उस राज्य में भाजपा की सरकार है। राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने की मांग की है।
इस दौरान उत्तराखण्ड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं है।
सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही हैं अगर समय रहते सरकार ने किसानो के हित में कोई ठोस निर्णय ना लिया तो उत्तराखण्ड किसान मोर्चा बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।