जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: अब कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली पर किसानों को कृषि यंत्र किराए पर मिलेंगे। बुधवार को कृषि यंत्र समिति पर पहुंच गए। कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए मलचर पत्ती काटने की मशीन, मिट्टी पलट यंत्र, गेंहू बोने की सुपर सीडर सीडर मशीन समिति पर उपलब्ध कराए गए हैं।
इन यंत्रों को किसान किराए पर ले जाकर अपने कृषि कार्य संचालित कर सकेंगे। इन यंत्रों के किराए का निर्धारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। छोटे व मध्यम किसानों को इन यंत्रों का लाभ मिलेगा। यंत्रो की देखने के लिए बुधवार को प्रधान संजू चौधरी, संदीप धामा, राजीव धामा, सुधीर त्यागी आदि पहुंचे। उन्होंने सरकार के इस कार्य की प्रशंसा की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1