- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान भारतीय किसान यूनियन और किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वासघात दिवस मनाया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को नौ सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया। ’
सोमवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में किसान कलक्ट्रेट में पहुंचें। यहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम शामली बृजेश सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में वादे के अनुसार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के उद्देश्य से, केंद्रीय कमेटी का गठन तुरंत किया जाने की मांग की। साथ ही, फसलों की लागत घटाने तथा फसलों का कुल लागत (सी-2) के डेढ़ गुणा पर एमएसपी घोषित किया जाने और किसानों से खरीद की गारंटी दिए जाने के साथ-साथ प्रदेश में गन्ने के रेट का सही निर्धारण कर सालों से बाकी बकाया को ब्याज समेत भुगतान किया जाने की मांग की है।
इसी तरह लखीमपुर खीरी नरसंहार के मुख्य आरोपी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को बर्खास्त कर गिरफ्तार किए जाने और हमलावरों की ‘हत्या’ के नाम पर किसानों की गिरफ्तारी व उत्पीड़न बंद किया जाने की मांग की गई है।
साथ ही, किसान आन्दोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लेने तथा किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों और लखीमपुर में घायल किसानों को तुरंत मुआवजे देने एवं ग्रामीणों तथा किसानों से बढ़े बिजली बिलों की वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाने की मांग के साथ-साथ ग्रामीणों को 300 यूनिट घरेलू व सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाने की मांग की है।
इनके अलावा किसानों पर चढ़े कर्जे माफ करने और डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम आधे किए जाने एवं आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी हल किये जाने की मांग की है। इसी तरह कॅरपोरेट पक्षधर नीतियों के कारण समाज में बढ़ती दरिद्रता के मद्देनजर, राशन में 15 किलो प्रति यूनिट, प्रति माह के हिसाब से, किसानों द्वारा पैदा किया गया अनाज, दाल, चीनी, तेल सभी को मुफ्त दिया जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।
इसी वृद्धों, विकलांगों, विधवाओं को जीने लायक पेंशन 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने तथा गन्ना किसानों का भुगतान जल्दी किया जाने की मांग की है।
इस अवसर पर संजीव राठी, योगेंद्र पंवार, अय्याज खान, अक्षय राणा, सुधीर कुमार, सुनील बालियान, डा. उदयवीर सिंह, चौ. शौकिंद्र बत्तीसा खाप आदि मौजूद रहे।