- ओटीएस में पंजीकरण 30 अप्रैल तक करने की मांग
जनवाणी संवाददाता |
शामली । किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल किए जाने की मांग की।
शनिवार को किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव संजीव लिलौन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। विद्युत विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की है।
जिसमें कमर्शियल एवं नलकूप के उपभोक्ताओं के जनवरी 2021 तक के बकाया बिल पर लगे ब्याज पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी, योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च तक पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई है।
किसानों का कहना था कि इतने कम समय में बिल जमा नहीं करा पाएंगे, क्योकि शुगर मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया गया। जिस कारण किसान परेशान है। उन्होंने बिजली का बिल पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर बिजेन्द्र, संदीप चौधरी, रमेश, जगदेव सिंह, मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।