Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवाहनों पर लगाए 50 हजार फास्टैग

वाहनों पर लगाए 50 हजार फास्टैग

- Advertisement -
  • एक जनवरी 2021 को यह आंकड़ा पहुंचेगा 60 हजार के पार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/मोदीपुरम: एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा की सभी लाइने फास्टैग रहित होगी। अब तक 50 हजार फास्टैग वाहनों पर लग चुके हैं। अनुमान है कि एक जनवरी तक यह आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच जाएगा। हालांकि फास्टैग लगने की यह प्रक्रिया जब तक जारी रहेगी तब तक शत-प्रतिशत वाहनों पर फास्टैग न लग जाए। अब टोल प्लाजा प्रबंधन ने गांव-गांव में अब फास्टैग के लिए कैंप लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

प्रबंधन का कहना है कि अब हाइवे से सटे गांव-गांव जाकर फास्टैग लगाए जाएंगे। प्रदीप चौधरी प्रबंधक सिवाया टोल प्लाजा ने बताया कि प्रतिदिन 300के पार फास्टैग की बिक्री हो रही है। 50 हजार फास्टैग अब तक लग चुके हैं। फास्टैग का प्रयोग न करने वालों पर एक जनवरी से डबल जुर्माना वसूला जाएगा। जो वाहन स्वामी फास्टैग की लाइन से गुजरेगा और उसका इस्तेमाल नही करता तो वह डबल जुर्माना देगा।

11 29

वहीं, प्रदीप चौधरी प्रबधंक सिवाया टोल प्लाजा के अनुसार अब फास्ट टैग रिचार्ज करना हुआ आसान और कम समय में होगा अपडेट। अब टैग का स्टेटस माई फास्टैग ऐप पर आसानी से देखा जाएगा। माय फास्टैग एप में तीन तरह के टैग स्टेटस आएंगे जिसका विवरण इस प्रकार है।

  1. अगर फास्ट टैग एक्टिव है तो ग्रीन आॅप्शन आएगा
  2. अगर फास्टैग मेलो बैलेंस है तो आॅरेंज आॅप्शन आएगा
  3. अगर फास्ट टैग पूरी तरह से ब्लैक लिस्ट है तो रेड स्टेट्स आएगा
  4. पहले रिचार्ज करने के बाद 10 मिनट का समय लगता था उसको अपडेट होने में अब उसको कम करके 3 मिनट कर दिया गया है।
  5. फास्ट टैग रिचार्ज किसी भी माध्यम से कर सकते हैं जैसे गूगल पे फोन पे यूपीआई पे टीम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि शामिल है।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments