Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगपिता, पुत्र और कौवा

पिता, पुत्र और कौवा

- Advertisement -

 

Amritvani 11


एक बहुत बड़े घर में ड्राइंग रूम में सोफा पर एक 80 वर्षीय वृद्ध अपने 45 वर्षीय पुत्र के साथ बैठे हुए थे। पुत्र बहुत बड़ा विद्वान था और अखबार पढने में व्यस्त था। तभी कमरे की खिड़की पर एक कौवा आकर बैठ गया। पिता ने पुत्र से पूछा, ये क्या है? पुत्र ने कहा, कौवा है। कुछ देर बाद पिता ने पुत्र से दूसरी बार पूछा, ये क्या है? पुत्र ने कहा, अभी दो मिनट पहले तो मैंने बताया था कि ये कौवा है। जरा देर बाद बूढ़े पिता ने पुत्र से फिर से पूछा, ये खिड़की पर क्या बैठा है? इस बार पुत्र के चेहरे पर खीझ के भाव आ गए और वह झल्ला कर बोला, ये कौवा है, कौवा! पिता ने कुछ देर बाद पुत्र से चौथी बार पूछा, ये क्या है? पुत्र पिता पर चिल्लाने लगा, आप मुझसे बार-बार एक ही बात क्यों पूछ रहे हैं? चार बार मैंने आपको बताया कि ये कौवा है! आपको क्या इतना भी नहीं पता! देख नहीं रहे कि मैं अखबार पढ़ रहा हूं? पुत्र के दिमाग में यही बात आई कि पिता की याददाश्त कमजोर हो गई है या इनका दिमाग का संतुलन बिगड़ गया है। पुत्र की खीझ इंतहा पार कर गई थी। वह कमरे उठकर जाने का विचार कर रहा था कि पिता उठकर धीरे-धीरे अपने कमरे में चला गया। पुत्र ने इत्मीनान की सांस ली ही थी कि पिता एक बेहद फटी-पुरानी डायरी लेकर आया फिर सामने आ गया। उसमें से एक पन्ना खोलकर उसने पुत्र को पढ़ने के लिए दिया। उस पन्ने पर लिखा हुआ था: आज मेरा तीन साल का बेटा मेरी गोद में बैठा हुआ था तभी खिड़की पर एक कौवा आकर बैठ गया। उसे देखकर मेरे बेटे ने मुझसे 23 बार पूछा, पापा-पापा ये क्या है? मैंने 23 बार उसे बताया, बेटा, ये कौवा है। हर बार वो मुझसे एक ही बात पूछता और हर बार मैं उसे प्यार से गले लगाकर उसे बताता, ऐसा मैंने 23 बार किया।


janwani address 71

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments