Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

खौफ: रात में तेंदुआ, दिन में पसरा रहा सन्नाटा

  • अंदर हो जा बेटा, ये तेंदुआ ही है, खौफ में बीती रात, दहशत में कटा दिन
  • सबसे पहले तेंदुआ देखने वाले परिवार ने सुनाई आपबीती
  • 10 फीट दूर तेंदुआ देख आंखों पर नहीं हुआ था विश्वास
  • 13 अप्रैल को तेंदुआ पकड़ने के दौरान घायल हुए अंगद का चल रहा इलाज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बच्चे अंदर सो रहे थे। मैं और अम्मा बैठकर कुछ बात कर रहे थे। करीब सवा नौ बजे अचानक उस पर मेरी नजर पड़ी, पहले तो आंखों पर यकीन नहीं हुआ। धीरे से अम्मा को इशारे से कहा तो उसने देखा और धीमे से बोली-अंदर हो जा बेटा ये तेंदुआ ही है। यह सुन मेरा डर के मारे बुरा हाल हो गया। यह सब राजकुमार ने आपबीती सुनाते हुये कहा। बताया कि उसने वन विभाग को फोन किया तो टीम ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर वन विभाग द्वारा रविवार रात और सोमवार को पूरे दिन अधिकांश संभावित स्थानों पर कांबिंग और छानबीन की, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोबारा तेंदुआ कहीं नहीं दिखाई दिया। इधर, मीनाक्षीपुरम और कसेरूखेड़ा की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। तरह-तरह की अफवाहें भी सुनने को मिली, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक वन विभाग ने नहीं की है।

13 13

बीते रविवार को मीनाक्षीपुरम स्थित गंगाराम की टाल के एक मकान के छज्जे पर बैठे तेंदुए को देखने के बाद वहां रहने वाले राजकुमार और उसका परिवार सोमवार को पूरे दिन दहशत में रहा। बताया कि वह डेयरी पर ही काम करता है और ऊपर बने कमरे में परिवार के साथ रहता है। रविवार रात करीब सवा नौ बजे उसने तेंदुए को खुद से करीब 10 फीट की दूरी पर बैठे देखा। पहले यकीन नहीं हुआ, जब मां ने देखकर कहा कि तेंदुआ ही है तो परिवार की सुरक्षा को लेकर वह डर गया, सभी बिना आवाज किये ही कमरे में रहे। सूचना देने पर जब तक वन विभाग की टीम पहुंची, वह वहां से निकल चुका था। उधर, टाल मालिक गोपाल ने बताया कि वह शाम को वहां से चले जाते हैं और राजकुमार का परिवार देखभाल के लिये वहां रहता है।

गलियों में पसरा सन्नाटा

काफी कम अंतराल पर आबादी में तेंदुए देखे जाने से आसपास के लोगों में डर बना हुआ है। सोमवार को कसेरूखेड़ा मारवाड़ी मोहल्ला, ऊंचा मोहल्ला, कंठी माता मंदिर सहित तमाम गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आये। लोगों का कहना था कि यह तेंदुए जंगल से इधर भटक कर आने की पूरी संभावना है। सतीश ने बताया कि डिफेंस कालोनी एरिया के बाद कुछ क्षेत्र आबादी रहित है। इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि तेंदुए द्वारा कुत्ता उठाकर ले जाने की बात भी कही जा रही है।

14 13

इस दौरान मारवाड़ी मोहल्ले में रहने वाले अंगद ने बताया कि उसने पिछली बार वह तेंदुए को पकड़ने के लिये फुटबाल का जाल लगाने के दौरान तेंदुए के हमले में घायल हो गया था। बताया कि उसके जख्म अभी तक पूरी तरह नहीं भरे हैं। इधर, मीनाक्षीपुरम में तेंदुआ दिखने की खबर मिलते ही एक्शन में आए वन विभाग के प्रभागीय निदेशक द्वारा बनाई गई टीमों ने रविवार रात और सोमवार को दिन और रात में पूरे इलाके में लगातार पेट्रोलिंग एवं कांबिंग कराई गयी तथा आसपास के सीसीटीवी भी देखे गए, जिसमें तेंदुए जैसा कोई जानवर नहीं देखने का दावा किया गया। सूचना के लिये विभाग ने दूरभाष नंबर भी जारी किये हैं।

इन नंबरों पर दें सूचना

-मोहन सिंह-9917909004

-गुलशन कुमार-86304548183

-कमलेश कुमार-9368396336

-रीना चौधरी-8449388944

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img