Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवीआईपी सुरक्षा में हुई हजारों पुलिस कर्मियों की तैनाती

वीआईपी सुरक्षा में हुई हजारों पुलिस कर्मियों की तैनाती

- Advertisement -
  • हिमाचल के राज्यपाल, सीएम योगी, पूर्व सीएम मायावती, प्रियंका गांधी के कार्यक्रम
  • पीएसी व दूसरे अर्ध सैनिक बलों के साथ थाने का फोर्स भी रहा शामिल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वीआईपी मूवमेंट के चलते मेरठ में मंगलवार को भारी भरकम पुलिस इंतजाम रहेगा। दरअसल, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व सीएम मायावती व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं। हालांकि प्रियंका गांधी भी रैली में आएगी। जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का नॉन चुनावी कार्यक्रम बताया गया है। इसके अलावा सीएम योगी व मायावती का चुनावी कार्यक्रम है।

ये रहेगा सुरक्षा इंतजाम

लोकसभा चुनाव में फोर्स के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए छह एएसपी, बीस सीओ की डयूटी लगाई गई है। दो एएसपी व सात सीओ बाहर से वीआईपी मूवमेंट के लिए आएंगे। बाकि मेरठ के दो एएसपी की डयूटी रहेगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में जनपद के तथा बाहर से बुलाए गए इंस्पेक्टर व दरोगा भी वीआईपी डयूटी पर रहेंगे। भारी संख्या में सिपाही भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ आयेंगे। उनके कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पार्टी नेताओं ने स्थानीय स्तर पर कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर का रोडमेप तैयार किया गया, जहां-जहां से सीएम का रोड शो होगा, वहां का रूट परिवर्तित किया गया हैं। यह रूट दिल्ली चुंगी से प्रारंभ होगा, वहां से कबाड़ी बाजार चौराहा, अनाज मंडी होते हुए वैली बाजार चौराहा लाला के बाजार चौराहा पर समापन होगा। सीएम का रोड शो जिस-जिस स्थान पर रहेगा, उस स्थान पर रुट डायवर्जन किया गया हैं। सीएम के रोड शो में कहीं कोई व्यवधान नहीं हो, इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया हैं।

शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स का फ्लैग मार्च

लोकसभा के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जनपद के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सराफा बाजार, गुदड़ी बाजार, शाहपीर गेट, बुढ़ाना गेट, सोहराब गेट व अन्य क्षेत्र में एसएसबी व स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया।

16 12

थाना प्रभारी रेलवे रोड़ के नेतृत्व में थाना रेलवे रोड पुलिस एवं सीआईएसएफ बल द्वारा दिल्ली रोड, भटीपुरा, ईदगाह रोड, देवपुरी, जैननगर, पूर्वा दीनदयाल, रेलवे स्टेशन रोड़, प्रेमपुरी, रौनकपुरा, पूर्वा महावीर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया गया। थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजारों प्रहलाद नगर से लिसाड़ी चौराहा, भूमिया पुल, ट्यूबवेल तिराहा, लिसाड़ी रोड, रशीद नगर, नूर नगर की पुलिया,100 फुटा रोड,समर गार्डन, पिलोखड़ी रोड, लक्खीपुरा,पिलोखड़ी पुल, प्रहलाद नगर चौकी मतदान केन्द्रों एवं सवेंदनशील क्षेत्रो में पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया।

थाना प्रभारी ब्रहमपुरी के नेतृत्व में माधवपुरम में पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ व स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। थाना प्रभारी कंकरखेडा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ौली, सिंघावाली, फालजपुर, शोभापुर, मुरलीपुर व लखवाया में एसएसएफ व स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। थाना प्रभारी लोहियानगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बल्नरेबिल क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया।

थाना प्रभारी गंगानगर के नेतृत्व में पीएसी बल व स्थानीय पुलिस के साथ ग्राम मामेपुर, खटकाना रोड, रक्षापुरम, ईशापुरम, मवाना रोड आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया। थाना प्रभारी जानी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांव सिसौला कलां, सिसौला खुर्द, पेपला, ईदरीशपुर व शेखपुरी में मिजोरम पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। थाना प्रभारी किठौर के नेतृत्व में बल्नरेबिल गांव कायस्थ बड्ढा, माछरा व कासमपुर में पीएसी व स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments